प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर पंचाल धर्मशाला जींद में समारोह, डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा हुए शामिल
जींद, 17 सितंबर:
आज भगवान विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जींद की पंचाल धर्मशाला, भिवानी रोड पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने विशेष रूप से शिरकत की।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। उपस्थित जनसमूह के बीच प्रधानमंत्री के नाम का केक काटा गया और जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी गईं।
इस दौरान विधानसभा डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. राज सैनी को माला पहनाते हुए भी नजर आए, जिससे कार्यक्रम का माहौल और अधिक उत्सवपूर्ण हो गया।

कार्यक्रम में भाजपा के कई प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिनमें अतुल प्रताप चौहान, बंटी दालमवाला, जींद शहरी मंडल अध्यक्ष गुलशन रोहिल्ला, दिनेश व्यास, राजेश नायक, अमित भारतीय, प्रदीप सैनी सहित अन्य मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।
यह आयोजन “सेवा पखवाड़ा” अभियान के अंतर्गत किया गया, जो प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को सेवा के रूप में मनाने की एक पहल है।
