CRIMELATEST NEWS

RBIअधिकारी बनकर 1.90 करोड़ की ठगी—फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी को दबोचा!

फरीदाबाद पुलिस ने आरबीआई कर्मचारी बनकर 1.90 करोड़ रुपये की ठगी के बड़े मामले का खुलासा किया है। साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम ने दिल्ली टैगोर गार्डन निवासी अमित शकुजा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ज्वैलरी की दुकान चलाता है और उसने अपनी फर्म VS Jewellers के नाम से बैंक खाता खुलवाकर ठगों को इस्तेमाल के लिए दे दिया था। इस खाते में ठगी के 10.10 लाख रुपये आए थे।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह के अनुसार, पुलिस ने ठगी के 30 लाख रुपये अलग-अलग खातों में होल्ड करवा दिए हैं। आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ जारी है।

सेक्टर-29 निवासी पीड़ित ने शिकायत में बताया कि 6 दिसंबर को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। पहले कॉलर ने खुद को एयरटेल हेडक्वार्टर, गुरुग्राम का कर्मचारी बताया और कहा कि उनका वाई-फाई कनेक्शन काटा जा रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर से व्हॉट्सऐप कॉल पर व्यक्ति ने खुद को RBI कर्मचारी बताया और कहा कि उनके FD का पैसा “जांच के लिए RBI पोर्टल के अनुसार” दिए गए खातों में जमा करवा दें।

शिकायतकर्ता ने भरोसा कर RTGS के माध्यम से कुल ₹1,90,78,699 विभिन्न खातों में जमा कर दिए। बाद में रिफंड न मिलने पर उन्हें ठगी का पता चला। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को दबोच लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *