झज्जर एनकाउंटर विवाद—SIT मौके पर, जांच तेज
15 जनवरी की रात झज्जर शहर और बेरी में हुए कथित “दो एनकाउंटर” की जांच के लिए गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने बुधवार से अपनी जांच शुरू कर दी। जांच के नेतृत्व में सोनीपत की पुलिस कमिश्नर ममता सिंह झज्जर पहुंचीं, जहां उन्होंने पहले आधिकारिक रिकॉर्ड खंगाले और फिर उस होटल का निरीक्षण किया, जहां से पूरा विवाद शुरू हुआ था।
SIT मीडिया से दूरी बनाए हुए है, लेकिन सूत्रों के अनुसार टीम ने होटल के दस्तावेजों की बारीकी से जांच की और फिर लगभग आधा घंटा घटनास्थल पर बिताया। इसके बाद टीम ने सम्पला बाईपास का भी निरीक्षण किया, जहां दूसरा कथित एनकाउंटर बताया गया है।
इन घटनाओं में तीन युवकों की गिरफ्तारी हुई थी, जिनमें पंकज अहलावत—भाजपा प्रवक्ता प्रदीप अहलावत के भाई और पूर्व कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन एवं खाप नेता आनंद सिंह के बेटे—का नाम प्रमुख है। एनकाउंटर में पंकज और ASI परवीन कुमार दोनों को गोली लगी थी।

परिवार और खाप नेताओं ने इन एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की थी। इसके बाद ही SIT का गठन किया गया। दो स्थानीय अधिकारी भी इस SIT में शामिल हैं।
रविवार को अहलावत खाप की पंचायत ने सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए तीनों युवकों की रिहाई की मांग की थी, यह दावा करते हुए कि वे निर्दोष हैं और जांच में सहयोग करेंगे।
