Realme CMO का बड़ा दावा: 31 दिन बाद भी 3% बैटरी पर चालू फोन, लॉन्च से पहले दी खुली चुनौती
स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बैटरी परफॉर्मेंस को लेकर अक्सर दावे किए जाते हैं, लेकिन इस बार Realme ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर एक अलग ही तरह का भरोसा दिखाया है। Realme के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) फ्रांसिस वोंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने टेक जगत का ध्यान खींच लिया है।
फ्रांसिस वोंग ने अपने ट्वीट में Realme के जल्द लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की तस्वीर साझा की, जिसमें फोन केवल 3 प्रतिशत बैटरी पर चालू नजर आ रहा है। खास बात यह है कि उन्होंने दावा किया कि इस फोन को आखिरी बार 31 दिन पहले चार्ज किया गया था। इसके साथ ही उन्होंने एक खुली चुनौती देते हुए कहा कि यदि लॉन्च से पहले यह फोन स्विच ऑफ हो जाता है, तो कंपनी इस डिवाइस को लॉन्च ही नहीं करेगी।
बैटरी टेक्नोलॉजी पर कंपनी का भरोसा
इस ट्वीट से साफ संकेत मिलता है कि Realme अपने नए स्मार्टफोन की बैटरी और पावर मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी को लेकर काफी आश्वस्त है। आमतौर पर स्मार्टफोन स्टैंडबाय मोड में भी धीरे-धीरे बैटरी खत्म कर देते हैं, लेकिन 31 दिनों तक चार्ज बनाए रखना किसी भी डिवाइस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।
Realme की ओर से फोन के मॉडल या बैटरी कैपेसिटी को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि, इस तरह के दावे से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी नए फोन में एडवांस्ड बैटरी ऑप्टिमाइजेशन, पावर एफिशिएंट प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर ट्यूनिंग पर खास काम कर रही है।

CMO के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच चर्चा तेज हो गई है। कई लोग इसे Realme का आत्मविश्वास बता रहे हैं, तो कुछ यूजर्स लॉन्च के बाद वास्तविक परफॉर्मेंस देखने की बात कर रहे हैं।
अब देखने वाली बात यह होगी कि Realme अपने इस दावे पर कितना खरा उतरता है और लॉन्च के समय यह स्मार्टफोन बैटरी के मामले में क्या नया मानक स्थापित करता है। टेक प्रेमियों की नजरें फिलहाल Realme के आधिकारिक लॉन्च इवेंट पर टिकी हुई हैं।
