HARYANALATEST NEWS

जींद में हलवाई, कैटर्स व लेबर संगठन की बैठक, वजीर स्टार बने प्रधान

जींद में हलवाई, कैटर्स और लेबर संगठन से जुड़े लोगों की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के नए प्रधान के चयन को लेकर सहमति बनी। बैठक में सर्वसम्मति से वजीर स्टार को संगठन का प्रधान चुना गया, जिस पर उपस्थित सदस्यों ने खुशी जताई।

इस बैठक में जिले भर से हलवाई व्यवसाय, कैटरिंग से जुड़े कारोबारी और मजदूर वर्ग के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने संगठन की मौजूदा स्थिति, समस्याओं और भविष्य की दिशा को लेकर खुलकर चर्चा की।


🧑‍🍳 संगठन के उद्देश्य पर हुई चर्चा

बैठक के दौरान यह स्पष्ट किया गया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य
हलवाई, कैटर्स और लेबर वर्ग के हितों की रक्षा करना है।
साथ ही उनकी समस्याओं को एकजुट होकर प्रशासन तक पहुंचाना भी संगठन की प्राथमिकता रहेगी।

सदस्यों ने कहा कि इस क्षेत्र से जुड़े लोग अक्सर
मजदूरी, समय पर भुगतान, लाइसेंस प्रक्रिया और सरकारी योजनाओं की जानकारी के अभाव में परेशान रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *