HARYANAInternationalLATEST NEWSNATIONAL NEWS

श्रीराम जन्मभूमि प्रमुख मंदिर बनकर तैयार बड़ी खुशखबरी

अयोध्या से श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भगवान गणेश, भगवान हनुमान, सूर्यदेव, देवी भगवती, देवी अन्नपूर्णा और शेषावतार के मंदिर पूरी तरह बनकर तैयार हो चुके हैं। इन सभी पर ध्वजदंड और कलश भी स्थापित कर दिए गए हैं।

इसके साथ ही सप्त मण्डप — महर्षि वाल्मीकि, वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य, निषादराज, शबरी और अहल्या मंदिर — का निर्माण कार्य भी पूरा हो गया है। सन्त तुलसीदास मंदिर के साथ जटायु और गिलहरी की प्रतिमाएं भी स्थापित की जा चुकी हैं, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनेंगी।

भक्तों की सुविधा से जुड़े सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं। अब एल एंड टी (L&T) कंपनी सड़क और फ्लोरिंग पर पत्थर लगाने का काम तेजी से कर रही है, वहीं जीएमआर (GMR) समूह द्वारा भूमि सौंदर्य, हरियाली और लैंडस्केपिंग सहित लगभग 10 एकड़ में पंचवटी का निर्माण किया जा रहा है।

फिलहाल केवल वे कार्य चल रहे हैं जिनका सीधा संबंध जनता से नहीं है, जैसे 3.5 किलोमीटर लंबी चारदीवारी, ट्रस्ट कार्यालय, अतिथि गृह और सभागार का निर्माण

जल्द ही श्रीराम जन्मभूमि परिसर पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ भक्तों के दर्शन के लिए पूरी तरह तैयार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *