हरियाणा में वीटा ने घटाए दूध, घी और पनीर के दाम, GST दरों में कमी का असर22 सितंबर से लागू हुई नई कीमतें |
पंजाब की सहकारी दुग्ध समिति वेरका के बाद अब हरियाणा की सहकारी दुग्ध समिति वीटा ने भी अपने डेयरी उत्पादों के दाम घटा दिए हैं। जीएसटी दरों में हाल ही में की गई कटौती के चलते यह फैसला लिया गया है।
घी 30 रुपये तक सस्ता, पनीर 15 रुपये किलो कमनई दरों के तहत वीटा का देसी घी अब 30 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। वहीं, पनीर जो पहले 350 रुपये प्रति किलो था, अब 335 रुपये में उपलब्ध होगा। दूध के दामों में भी 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। ये सभी दरें सोमवार, 22 सितंबर से प्रभावी हो चुकी हैं।
GST दरों में कमी का असरजींद स्थित वीटा प्लांट के सीईओ नरेंद्र धानिया ने बताया कि पनीर पर जीएसटी को 5% से घटाकर शून्य कर दिया गया है, जबकि देसी घी पर 12% से घटाकर 5% किया गया है। इससे सीधे तौर पर उपभोक्ताओं को राहत मिली है।
हरियाणा से हिमाचल तक पहुंच रहा वीटाअंबाला स्थित वीटा प्लांट से हिमाचल प्रदेश के अधिकांश जिलों में दूध और डेयरी उत्पादों की सप्लाई की जा रही है। हरियाणा के पंचकूला, कालका और यमुनानगर जिलों में भी अंबाला प्लांट से ही आपूर्ति होती है। सीईओ राकेश कुमार कादियान के अनुसार अंबाला में वीटा का मार्केट शेयर 42% है।
हरियाणा के डेयरी बाजार में वीटा प्रमुख प्लेयरIMARC Group की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा का डेयरी मार्केट साइज वर्ष 2024 में 655 अरब रुपये था। वीटा, अमूल, मदर डेयरी, वेरका, मॉडर्न डेयरी और क्वालिटी डेयरी इस बाजार के प्रमुख खिलाड़ी हैं। वीटा प्रतिदिन करीब 5 लाख लीटर दूध राज्य की विभिन्न सहकारी समितियों से एकत्रित करता है।
दूध उत्पादकों के रेट में बदलाव नहींअंबाला प्लांट के सीईओ के अनुसार, पशुपालकों से खरीदे जाने वाले दूध की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभी भी 8 रुपये प्रति फैट प्रति किलो की दर से दूध की खरीद जारी है।
पंजाब से पिछड़ा हरियाणा, देश का औसत बहुत पीछेजनवरी 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब में प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता 1,245 ग्राम प्रतिदिन है जो देश में सबसे अधिक है। हरियाणा 1,105 ग्राम के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि भारत का राष्ट्रीय औसत मात्र 471 ग्राम ही है।
