MP Garba आयोजकों का बड़ा ऐलान आने वालों को गंगाजल पिलाएंगे और गौमूत्र छिड़केंगे
मध्य प्रदेश में नवरात्रि से पहले गरबा उत्सवों को लेकर सनातनी संगठनों का सख्त रुख सामने आ रहा है। राजधानी भोपाल में श्रीकृष्ण सेवा समिति ने घोषणा की है कि गरबा पंडालों में आने वालों को सबसे पहले गंगाजल पिलाया जाएगा और गौमूत्र का छिड़काव किया जाएगा।

इसके साथ ही लगाए गए पोस्टर पर जूते-चप्पल और लट्ठ की फोटो भी दिखाई गई है, जिस पर लिखा गया है कि “जिहादियों की उचित व्यवस्था की जाएगी”।
गैर-हिंदुओं पर रोक
आयोजकों का कहना है कि गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा। अगर कोई गैर-हिंदू गरबा में आएगा तो उसकी ‘घर वापसी’ कराई जाएगी।जाएगी
