5 बड़े स्कूल खाली, पुलिस–SDRF ने संभाली कमान!
साइबर सिटी गुरुग्राम से एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। यहां 5 बड़े और प्रतिष्ठित स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी मिलते ही स्कूल प्रबंधन, पुलिस और पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद तुरंत सभी स्कूलों में सुरक्षा प्रोटोकॉल सक्रिय कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया और प्रवेश–निकास पूरी तरह बंद कर दिया गया।
जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें—

- DLF Phase-1 का कुंसकपालन स्कूल,
- लैंसर्स इंटरनेशनल स्कूल (सेक्टर-53),
- हेरिटेज एक्सपीरिएंशियल लर्निंग स्कूल (सेक्टर-64),
- पाथवेज स्कूल बादशाहपुर,
- शालोम हिल्स, और
- शेरवुड कान्वेंट स्कूल शामिल हैं।
पुलिस, बम निरोधक स्क्वॉड और SDRF की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और सभी स्कूलों की गहन तलाशी ली जा रही है। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन प्रशासन पूरे मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और ईमेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए साइबर टीम जांच में जुट गई है।
