होमगार्ड विभाग में भ्रष्टाचार उजागर करने वाले ADG का तबादला, कार्रवाई की जगह शिकायतकर्ता पर गिरी गाज
नई दिल्ली/चंडीगढ़।
होमगार्ड विभाग में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना एक वरिष्ठ अधिकारी को भारी पड़ गया। अखबारों में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, विभाग में अनियमितताओं की शिकायत करने वाले ADG जसवीर सिंह का ही अचानक तबादला कर दिया गया। इस घटनाक्रम ने सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार उजागर करने वाले अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
भ्रष्टाचार की शिकायतें, लेकिन कार्रवाई नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक, ADG जसवीर सिंह ने होमगार्ड विभाग में चल रही अवैध वसूली, सरकारी गाड़ियों के दुरुपयोग और भ्रष्ट अधिकारियों की आपसी मिलीभगत को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायतें भेजीं। बताया जा रहा है कि उन्होंने DG सुरेंद्र कुमार को 20 से अधिक पत्र लिखकर विभाग में वर्षों से जमे भ्रष्टाचार की जानकारी दी थी।
शिकायतों में यह भी उल्लेख किया गया कि ईमानदार अधिकारियों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है, जबकि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को संरक्षण मिल रहा है।

शिकायतकर्ता को ही किया गया ट्रांसफर
सूत्रों के अनुसार, विभाग ने शिकायतों की जांच या दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय जसवीर सिंह को ही होमगार्ड मुख्यालय से हटाकर दूसरे पद पर स्थानांतरित कर दिया। ADG का आरोप है कि कई अधिकारी और कर्मचारी संगठित रूप से भ्रष्टाचार को दबाने की नीति अपना रहे थे और शिकायतों को आगे बढ़ने से रोक रहे थे।
वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर आरोप
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जसवीर सिंह की शिकायतों पर न तो कोई औपचारिक जांच बैठाई गई और न ही किसी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई हुई। उल्टा, उन्हें ट्रांसफर का नोटिस थमा दिया गया। ADG का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेने के बजाय नजरअंदाज किया।
उठ रहे हैं बड़े सवाल
इस पूरे मामले ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार उजागर करने वाले अधिकारियों को संरक्षण मिल पाएगा या उन्हें ही सजा भुगतनी पड़ेगी? फिलहाल, इस तबादले को लेकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
