CRIMEHARYANA

“हांसी पुलिस की बड़ी कामयाबी, 56 गुम-चोरी मोबाइल बरामद कर मालिकों को लौटाए”

हांसी। अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और आमजन को राहत देने की दिशा में हांसी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक हांसी श्री अमित यशवर्धन (भा.पु.से.) के नेतृत्व में साइबर सेल हांसी ने तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए 56 गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए हैं।

तकनीकी जांच से मिली सफलता

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, साइबर सेल हांसी ने पोर्टल पर दर्ज गुमशुदगी की शिकायतों को आधार बनाकर तकनीकी विश्लेषण, डिजिटल ट्रैकिंग और लोकेशन ट्रेसिंग के माध्यम से इन मोबाइल फोन को खोज निकाला। बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है।

महीनों बाद लौटे मोबाइल, लोगों में खुशी

बरामद मोबाइल फोन जैसे ही उनके असली मालिकों को लौटाए गए, लोगों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। कई मोबाइल फोन कई महीनों से गुम थे और कुछ लोगों ने तो उनके वापस मिलने की उम्मीद भी छोड़ दी थी। मोबाइल वापस मिलने पर नागरिकों ने हांसी पुलिस की कार्यशैली की सराहना की।

पहले भी मिल चुकी है बड़ी सफलता

गौरतलब है कि इससे पहले भी पिछले वर्ष हांसी पुलिस ने इसी तरह की कार्रवाई करते हुए 60 गुम मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए थे। यह अभियान जिलेभर में निरंतर और प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक की नागरिकों से अपील

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने आमजन से अपील की कि यदि किसी का मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाता है, तो तुरंत संबंधित थाना में शिकायत दर्ज कराएं या निर्धारित पोर्टल पर जानकारी साझा करें, ताकि समय रहते तकनीकी माध्यमों से ट्रेसिंग कर कार्रवाई की जा सके।

बढ़ा आमजन का भरोसा

हांसी पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। लोगों में यह विश्वास बढ़ा है कि आधुनिक तकनीक और पुलिस की सक्रियता से गुम या चोरी हुआ मोबाइल वापस मिल सकता है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *