फेसबुक पर दोस्त बना ठग—कैथल के गुरनीत से 6.63 लाख की ठगी
हरियाणा के कैथल जिले में एक युवक से फेसबुक पर दोस्त की फोटो लगाकर 6.63 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। दयोरा गांव निवासी गुरनीत ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दी है कि ठग ने खुद को उनके अमेरिका में रहने वाले दोस्त सोनी गुर्जर के रूप में पेश किया।
गुरनीत के अनुसार, 12 जनवरी 2026 को उनकी फेसबुक मैसेंजर ID पर “अमेरिका वाले सोनी गुर्जर” के नाम से मैसेज आया—‘राम-राम, मैं 10 लाख रुपये भेज रहा हूं, इंडिया आकर वापस ले लूंगा’। इस भरोसे में आकर गुरनीत ने अपना SBI बैंक खाता भेज दिया।
कुछ देर बाद उनके व्हाट्सऐप पर 9.45 लाख रुपये जमा होने की फर्जी रसीद भेजी गई। फिर मैसेज आया कि “अमेरिकियों से झगड़ा हो गया है”, और एक नंबर पर संपर्क करने को कहा गया। उस नंबर पर कॉल करने पर व्यक्ति ने “मदद” के नाम पर पैसे मांगे।

गुरनीत बातचीत में फंस गए और अलग-अलग खातों में कुल 6,63,000 रुपये भेज दिए। बाद में उन्हें समझ आया कि यह पूरी कहानी हनी-ट्रैप और इम्पर्सनेशन साइबर फ्रॉड थी।
साइबर थाना प्रभारी PSI शुभ्रांशु ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने लोगों को चेताया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी वित्तीय मांग पर सत्यापन किए बिना पैसे न भेजें।
