HARYANALATEST NEWSPOLITICS

पानीपत के चुलकाना गांव के सरपंच पर फर्जी मार्कशीट का आरोप, धोखाधड़ी का केस दर्ज

समालखा (पानीपत)।
पानीपत जिले के गांव चुलकाना के सरपंच सतीश कुमार पर दसवीं कक्षा की दो अलग-अलग मार्कशीट के आधार पर चुनाव लड़ने और सरकारी लाभ लेने का गंभीर आरोप लगा है। मामला उस समय सामने आया जब इस संबंध में मुख्यमंत्री विंडो में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के बाद हुई जांच में सरपंच के चुनावी हलफनामों और शैक्षणिक दस्तावेजों में गंभीर खामियां पाई गईं।

शिकायतकर्ता चुलकाना निवासी ऋषिपाल सैनी ने आरोप लगाया

कि सतीश कुमार के पास एक ही शिक्षा बोर्ड से जारी दसवीं कक्षा की दो अलग-अलग मार्कशीट हैं। दोनों मार्कशीट में न केवल पास होने का वर्ष अलग-अलग है, बल्कि जन्मतिथि और पिता के नाम में भी अंतर पाया गया है। शिकायत के अनुसार पहली मार्कशीट वर्ष 2004 की बताई जा रही है, जिसमें जन्मतिथि 2 मार्च 1984 दर्ज है, जबकि दूसरी मार्कशीट वर्ष 2018 की है, जिसमें जन्मतिथि 5 मई 1973 लिखी हुई है। दोनों जन्मतिथियों में लगभग 11 साल का अंतर है।

इतना ही नहीं, दोनों दस्तावेजों में पिता के नाम में भी अंतर सामने आया है। पहली मार्कशीट में पिता का नाम ‘मांगेराम’ दर्ज है, जबकि दूसरी में ‘मंगा राम’ लिखा हुआ है। इन तथ्यों के सामने आने के बाद मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस ने सरपंच सतीश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड, चुनावी दस्तावेजों व अन्य तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *