CRIMEHARYANALATEST NEWS

ऑपरेशन ट्रेकडाउन: STF हिसार ने पकड़े धोला खटकड़ गैंग के दो शूटर, टोल प्लाजा फायरिंग केस से जुड़ा कनेक्शन

हिसार क्राइम न्यूज़ | हरियाणा अपडेट 2025

हिसार में एसटीएफ (Special Task Force) ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कुख्यात धोला खटकड़ गैंग से जुड़े दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोबिन (निवासी गोहाना) और गौरव उर्फ पंडित (निवासी शेरपुरा, जिला आजमगढ़, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

STF की गश्त के दौरान पकड़े गए आरोपी

डीएसपी एसटीएफ जोगिंदर सिंह ने बताया कि एसटीएफ इकाई हिसार की टीम एएसआई अमित कुमार के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण के लिए गांव खटकड़ से नरवाना रोड की ओर गश्त कर रही थी।
इस दौरान गांव बड़ोदा मार्ग पर रजबाहे के पास दो संदिग्ध युवक पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को काबू किया।

बरामद हुए अवैध हथियार

तलाशी के दौरान आरोपियों से निम्न हथियार बरामद किए गए —

रोबिन के पास से देशी पिस्तौल .32 बोर और दो जिंदा रौंद

गौरव उर्फ पंडित के पास से देशी पिस्तौल .315 बोर और एक जिंदा रौंद

दोनों आरोपी हथियारों का कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सके। हथियार और रौंदों को नियमानुसार सील कर कब्जे में लिया गया।

दर्ज हुआ मामला

थाना उचाना में मुकदमा नंबर 332 दिनांक 07.11.2025 को धारा 25(1-बी)-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले की आगे की जांच उपनिरीक्षक राजेश कुमार द्वारा की जा रही है।

धोला खटकड़ गैंग से जुड़ा कनेक्शन

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी रोबिन पहले भी कुख्यात अपराधी अनिल उर्फ धोला खटकड़ के साथ मिलकर खटकड़ टोल प्लाजा पर अवैध वसूली और फिरौती मांगने के मामले में शामिल रह चुका है। उसी दौरान टोल प्लाजा मैनेजर पर फायरिंग की गई थी, जिसके मामले में रोबिन जेल गया था और हाल ही में बाहर आया था।

STF अब यह जांच कर रही है कि दोनों आरोपी हाल में गैंग के किस नए ऑपरेशन में शामिल थे और उनके अन्य साथियों की लोकेशन कहां है।


STF हिसार की बड़ी कार्रवाई

धोला खटकड़ गैंग से जुड़े दो आरोपी गिरफ्तार

अवैध पिस्तौल और जिंदा रौंद बरामद

आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज

एक आरोपी पहले टोल प्लाजा फायरिंग केस में जेल जा चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *